देश

national

एग्जिट पोल: हिमाचल में फिर खिल सकता है 'कमल', कांग्रेस से करीबी मुकाबला

Monday, December 5, 2022

/ by Today Warta



शिमला। गुजरात विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के मतदान खत्म होने के बाद सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल एक जगह मिलेंगे। जैसे ही अलग-अलग चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू होंगे उन सभी को उसी वक्त आप अमर उजाला पर एग्जिट पोल देख सकेंगे। इंडिया न्यूज जन की बात के सर्वे के अनुसार 32-40 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 27-34, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है।

बीते चुनाव के मुकाबले इस बार दो प्रतिशत कम हुआ था मतदान

विधानसभा क्षेत्र में इस बार 2017 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार करीब दो प्रतिशत कम मतदान हुआ है। इस बार कुल 89,855 मतदाताओं में से 57,021 ने अपने मत का इस्तेमाल किया और कुल मत प्रतिशत 63.46 रहा। विधानसभा क्षेत्र में 45,175 पुरुष और 44,679 महिला मतदाता हैं। इस चुनाव में इनमें से 26,029 पुरुष और 30,991 महिला मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त 835 बैलेट जारी हुए हैं, जबकि 1,497 सेना के मतदाता हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'