कई नये उप निरीक्षकों को मिली नवीन तैनात
ललितपुर। निकाय चुनाव के ठीक पहले जनपद में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। नगर पालिका परिषद के साथ-साथ नगर पंचायत महरौनी, तालबेहट व पाली में सकुशल तरीके से निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के इस कदम से पुलिस महकमें में हलचल मच गयी। सर्किल क्षेत्र से लेकर थाना, चौकी व कोतवाली स्तर तक बड़े पैमाने पर कार्यक्षेत्र में किये गये बदलाव से अब कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने पर पुलिस विभाग द्वारा फोकस किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल से जारी सूची के अनुसार पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने निरीक्षक बृजनेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना बार से क्राइम ब्रांच (विवेचना इकाई), निरीक्षक हरिशंकर चंद को प्रभारी निरीक्षक थाना पूराकलां से प्रभारी निरीक्षक थाना बार नियुक्त किया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक निर्मल कुमार को थाना बानपुर कीचौकी कचनौंदा प्रभारी से पूराकलां थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह को प्रभारी चौकी बिरधा से सदर चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक सुरेशचंद्र चतुर्वेदी को प्रभारी चौकी दैलवारा से प्रभारी चौकी मण्डी, उप निरीक्षक साबिर अली को प्रभारी चौकी सदर से कोतवाली, उप निरीक्षक अजय कुमार को प्रभारी चौकी मण्डी से थाना कोतवाली, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह को प्रभारी चौकी राजघाट से थाना कोतवाली, उप निरीक्षक बृजेश कुमार को प्रभारी चौकी जेल से थाना कोतवाली, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी राजघाट, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी दैलवारा, उप निरीक्षक राजपाल सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बिरधा, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह को थाना महरौनी से प्रभारी चौकी कुम्हैड़ी, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को थाना गिरार से प्रभारी चौकी धौरीसागर, उप निरीक्षक मुलायम सिंह को प्रभारी चौकी कुम्हैड़ी से थाना महरौनी, उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह को प्रभारी चौकी धौरीसागर से थाना गिरार, उप निरीक्षक रामबरन को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कचनौंदा बांध थाना बानपुर, उप निरीक्षक दिलीप कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जेल, उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरील को पुलिस लाइन से थाना मड़ावरा, उप निरीक्षक रामशंकर को पुलिस लाइन से थाना मड़ावरा, उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना पाली, उप निरीक्षक विशाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना पाली, उप निरीक्षक रामस्वरूप को पुलिस लाइन से थाना जाखलौन, उप निरीक्षक नीरज कुमार को पुलिस लाइन से थाना जाखलौन, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर रावत को पुलिस लाइन से थाना जखौरा, उप निरीक्षक संतोष सिंह को पुलिस लाइन से थाना जखौरा नियुक्त किया गया है।
सर्किल अफ्सर के भी कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सर्किल में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है। जारी सूची के अनुसार अभय नारायण राय क्षेत्राधिकारी सदर होंगे तथा इनके द्वारा थाना कोतवाली, जाखलौन, जखौरा तथा महिला थाना ललितपुर का पर्यवेक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक क्राइम ब्रांच, जिला नियंत्रण कक्ष, यूपी-112, अभियोजन शाखा, एलआईयू, सीसीटीएनएस, एएचटीयू के कार्यों का भी पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अलावा तालबेहट में सर्किल ऑफीसर रहे इमरान अहमद अब पुलिस उपाधीक्षक लाइन्स, कार्यालय, भवन, रिट सेल तथा यातायात होंगे। कुलदीप कुमार अब तालबेहट क्षेत्राधिकारी होंगे तथा इनके द्वारा थाना तालबेहट, बार, पूराकलां व ग्रामीण महिला थाना तालबेहट का पर्यवेक्षण किया जायेगा। साथ ही आंकिक शाखा के कार्यों का भी पर्यवेक्षण करेंगे। रक्षपाल सिंह क्षेत्राधिकारी महरौनी होंगे तथा इनके द्वारा महरौनी, बानपुर व सौजना का पर्यवेक्षण किया जायेगा।