इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
राष्ट्रीय जेण्डर अभियान अंतर्गत सहेंगे नहीं कहेंगे कार्यक्रम का आयोजन
ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं नीरज कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त, स्वत: रोजगार, ललितपुर के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग, ललितपुर के द्वारा 23 से 25 दिसम्बर 2022 तक मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ के स्तर पर एवं समूह समूह सखी, आजीविका सखी, बैंक सखी, बी0सी0 सखियों, आई0सी0आर0पी0 एवं अन्य समस्त सामुदायिक कैडरों के माध्यम से महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, स्वास्थ्य व पोषण के संबंध में रैली निकाल कर , महिलाओं के अधिकार से संबंधित गोष्ठी का आयोजन कर जागरुक किया जा रहा है। उक्त से संबधित रंगोली भी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा ग्राम स्तर पर बनायी जा रही है। दिनांक 15 एवं 16 दिसम्बर 2022 को राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड तालबेहट में संचालित रानी लक्ष्मीबाई प्रेरणा संकुल समिति, तेरईफाटक, भारत माता प्रेरणा संकुल समिति, खांदी, मातृशक्ति प्रेरणा संकुल समिति, हंसारकलां एवं जीवन ज्योति प्रेरणा संकुल समिति, पुराकलां के कार्यालय पर लैंगिक आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत को पी0 के0 सिंह (पीसीआई), लखनऊ की उपस्थिति में ग्राम संगठन एवं संकुल समिति के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कल्याण समिति के सदस्यों को लैंगिंग समानता व हिंसा के साथ-साथ जेण्डर संबंधित अन्य विषयक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबधी विषयों पर चर्चा पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त स्वत: रोजगार के द्वारा बताया गया की उक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम के आयोजन हेतु रवि दुबे, जिला मिशन प्रबंधक को विकासखंड जखौरा एवं बिरधा, अभिनव शर्मा, जिला मिशन प्रबंधक (आजीविका) को विकासखंड बार एवं तालबेहट तथा विद्यासागर द्विवेदी, जिला मिशन प्रबंधक (सामाजिक विकास) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ललितपुर को नोडल नामित किया गया है। समस्त जिला मिशन प्रबंधकों के द्वारा अभियान के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। उक्त अभियान में समस्त खण्ड विकास अधिकारी की देख-रेख में समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है एवं उन्हें निर्देशित किया गया है कि महिला हिेसा के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिलाओं से संबंधित सफलता की कहानी तैयार कर प्रेषित करें, जिससे उन्हें सम्मानित कराया जा सकें।