इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। जनपद ललितपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, सिद्दन रोड, ललितपुर में कौशल प्रतियोगिता (कौशलाथॉन) का आयोजन 15 स्किल सेक्टरों में कराया गया। जिसमे जनपद के 135 इच्छुक अभ्यार्थियों ने निर्धारित सेक्टरों में पंजीयन कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने उच्चकोटि कौशल का प्रदर्शन किया गया। निर्धारित सेक्टरों में जूरी के सदस्यों के माध्यम से प्रत्येक सेक्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बताया गया कि कौशलाथॉन में छात्र-छात्राऐं प्रतिभाग कर अपने उच्च कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किया जाना उनकी कठिन मेहनत एवं परिश्रम को प्र्रदर्शित करता है। सभी छात्र-छात्राऐं तकनीकि एवं विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित होकर अपने समाज, जनपद, राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकते है। कमजोर छात्र-छात्राऐं अपने गुरू एवं मित्र से सहायता प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है। इसी क्रम में विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राऐं अपने प्रशिक्षण को संकल्पित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे, जिससे वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सके और उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित समस्त विकासपरक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इसी क्रम में मानसिंह भारती, नोडल प्रधानाचार्य, जिला समन्वयक, रा0औ0प्र0सं0 द्वारा बताया गया कि जनपद में तकनीकि शिक्षा के तहत आईटीआई एवं कौशल विकास युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री, विधायक, बृजकिशोर चाचौदिया, धर्मेन्द्र बुन्देला, रामसिंह राजा साहब, नोडल प्रधानाचार्य मानसिंह भारती, तालबेहट प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र, काउंसलर आरिफ खांन के साथ समस्त स्टॉफ व समस्त अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन आशुतोष दुबे व सर्वेश कुमार के द्वारा किया गया।