देश

national

नेमवि में सेमेस्टर पद्धति की आन्तरिक परीक्षायें 12 दिसम्बर से प्रारम्भ

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta

 


इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें 12 दिसम्बर 2022 से आतंरिक सेमेस्टर की परीक्षायें प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि बी.ए., बी.एस-सी. एवं बी.काम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षायें 12 से 16 दिसम्बर 2022 तक सम्पन्न होगी। इसके साथ ही एम.ए. समस्त विषयों के प्रथम सेमेस्टर की आन्तरिक परीक्षायें 19 एवं 20 दिसम्बर 2022 को निर्धारित समय पर सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि मिड सेमेेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। छात्र-छात्रायें उसका अवलोकन कर निर्धारित तिथियों में परीक्षा में शामिल रहें। इसके पूर्व महाविद्यालय में संविधान के प्रारूप निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर निर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई एवं उनके बताये आदर्षो पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार अग्रवाल, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आशा साहू, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल सूर्यवंशी, हिमांशधर द्विवेदी, डा.संजीव कुमार, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.शैलेन्द्र सिंह चौहान, डा.अनूप कुमार दीक्षित, धीरेन्द्र तिवारी, फहीम बख्श आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'