देश

national

अमर शहीद राजेंद्र शुक्ल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta


राजीव कुमार जैन रानू

सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारम्भ हुआ छह दिवसीय शहीद महोत्सव

ललितपुर। अमर शहीद राजेंद्र शुक्ला की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद महोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया जा रहा है। छह दिवसीय आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत नगर स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बानपुर चौराहा से होते हुए इंदिरा चौराहा एवं शहीद पार्क तक रैली निकाली गई। रैली में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। रैली के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम को सफल बनाने के मनोरथ हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा की उपस्थिति में होमगार्ड द्वारा अमर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान नगर के राजनैतिक एवं प्रतिष्ठित समाजसेवियों के साथ वरिष्ठ नागरिकों ने शहीद पार्क स्थित अमर शहीद राजेंद्र शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं रात्रि कालीन बेला में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। शहीद महोत्सव के दौरान नगर में किसी बड़े पर्व जैसा आभास होता है। इस मौके पर धीरज सिंह सिकरवार, प्रदीप पाठक, सूर्यप्रताप सिंह एड., प्रदीप चौधरी, कैलाश नारायण तिवारी, पवन स्वरूप, राजेश श्रीवास्तव, संजय भौडेले, पीयूष शुक्ला, हाकिम सिंह, दीपक तिवारी, बृजेश नायक, मनोज भारद्वाज, पंकज, राजीव तिवारी, सुमित मिठया, सतीश सिंघई, सुखदेव सेन आदि लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'