राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 24 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में चर्चा की और अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या को ले जाने हेतु रुपरेखा तैयार की गई। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए तैयारी की गई है। इस मौके पर बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक राजेश बाल्मीकि, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरव माथुर, पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, अर्ध विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनक राम अहिरवार, बिंद्रावन ओमप्रकाश, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन प्रताप आदि उपस्थित रहे।