राजीव कुमार जैन रानू
आरोप : पुलिस ने पहले कर दिया मामला रफा-दफा
अब पीडि़त परिजनों ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र के एक दम्पत्ति ने गांव के एक युवक पर उनकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीडि़त दम्पत्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजते हुये पुत्री को सकुशल बरामद किये जाने व उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
शिकायती पत्र में पीडि़त दम्पत्ति ने बताया कि उनकी पुत्री 17 वर्ष की है और कक्षा 11 वीं की छात्रा है। बताया कि उनकी पुत्री बीती 26 नवम्बर 2022 को घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। बताया कि देर शाम जब उनकी पुत्री लौटकर नहीं आयी तो उसकी खोजबीन की। काफी खोजबीन के बाद जानकारी हुयी कि उनकी नाबालिक पुत्री को गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने भाई व अन्य लोगों के सहयोग से भगा ले गया है। पीडि़त दम्पत्ति ने यह भी बताया कि मामले की शिकायत 28 नवम्बर को पाली पुलिस को दी थी, लेकिन कार्यवाही नहीं की गयी। बताया कि उक्त युवक द्वारा पूर्व में 16 अक्टूबर को भी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसमें पुलिस ने थाना पाली में धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिक पुत्री को बरामद कर लिया था, लेकिन पुलिस ने तत्समय मामला रफा-दफा कर दिया था। इसलिए उक्त युवक के हौंसले और बुलंद हो गये और वह दूसरी बार उसकी नाबालिक पुत्री को भगा ले गया। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्यवाही करते हुये उसकी नाबालिक पुत्री को सकुशल बरामद किये जाने की गुहार लगायी है।