देश

national

आज मनाया जायेगा सैनिक झण्डा दिवस

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी (अ.प्रा.) कर्नल आशीष अहलूवालिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि समस्त विभागो के विभागाध्यक्षों, कार्यालयों, अधिकारियों, कमचारियों, स्कूलों, कॉलेजों के प्रधानाचार्यो, प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों अन्य प्रतिष्ठानों एवं छात्र-छात्राओं, नागरिकों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिक झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2022 को मनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सशस्त्र बलों और उनके पूर्व सैनिको के योगदान का सम्मान करने के लिए दिसम्बर 2022 के महीने को गौरव माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 07 दिसम्वर,2022 को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अधिकारियों को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा झण्डा भेंट करे। कार्यक्रम की शुरूआत करके दिसम्बर में  गौरव माह के रूप में कार्यक्रम चलता रहेगा। झण्डा दिवस मनाये जाने का उदद्ेश्य भिन्न-भिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों, शूरवीर सैनिकों, सेवा निवृत और सशस्त्र सैनिकों के प्रति राष्ट्रीय एकता की भावना को जन-जन में जागृत कराना है। झण्डे प्रदर्शित करके एवं झण्डा दिवस के अवसर पर दान देकर सम्पूर्ण राष्ट्र सशस्त्र सेना के प्रति राष्ट्रीय भावना एवं कृतज्ञता को व्यक्त करता है, जिससे सीमा पर तैनात देश के प्रहरी आश्वस्त हो जाते हैं कि वे अकेले नही हैं अपितु उनके पीछे सम्पूर्ण राष्ट्र है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। झण्डा दिवस पर प्राप्त धनराशि का उपयोग सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध में घायल हुए अपंग सैनिकों, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों एंव उनके परिवारों के कल्याण हेतु किया जाता है। दान धनराशि को डिमाण्ड ड्राफ्ट द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ललितपुर झण्डा दिवस ललितपुर के नाम से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पुरानी तहसील में भेजें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'