इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर शिक्षक हित की मांगों को अधिकारी के समक्ष रखा। संघ के जिला महामंत्री राजेश कुमार साद्य ने मुलाकात के दौरान कहा कि शासनादेश के क्रम में जो भी शिक्षक-शिक्षिकाएं इक्छुक है उनके गेच्युटी विकल्प लेकर उक्त सभी विकल्प पर आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए साथ है साथ एस.सी./एस.टी. डिमोशन के पश्चात जिन भी अध्यापकों का चयनित वेतनमान लग गया है। उनका अवशेष एरियर का भुगतान अबिलम्ब किया जाना सुनिश्चित किया साथ। डी.बी.टी से सम्बन्धित कार्यों में किसी भी शिक्षक-शिक्षकाओं को अनवाश्यक रूप से परेशान ना जाएँ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल के जिलाध्यक्ष मु. मुनीर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता करते हुए मांग की कि सिखों के परम पूज्य गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर 29 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ का मूल उद्देश्य शिक्षक हित कि बात करना और उनकों होने वाली परेशानियों का निवारण करना है और इसके लिए जो भी उचित मांग होगी वह उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल संघ द्वारा सदैव है अधिकारियों के सामने उठाई जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ द्वारा कि गई मांगों को गंभीरता से लेकर उचित एवं त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं कहा कि विभाग द्वारा शिक्षक हित में सदैव कार्य किये जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेशीय जूनियर छोडऩे संघ कि ओर से मोहम्मद मुनीर, राजेश साद्य, मनोज किलेदार, बाबूलाल वर्मा, बाबूसिंह राठौर, उर्वशी साहू, संध्या वर्मा, विनीता निरंकारी, रामनरेश जाट, जाकिर खान, प्रभात, भोगीराम, प्रीतमसिंह, श्रीमन अहिरवार, अहमद, रजनी राठौर, संजय कुमार एवं अनेकों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Today Warta