देश

national

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त : डीएम

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ललितपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस का द्वार खोला गया, जिसमें संरक्षित ईवीएम/वीवी पैट मशीनों की स्थिति का जायजा लिया गया, यहां पर व्यवस्थाएं ठीक पायी गईं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं जाएं, मशीनों के रख-रखाव एवं प्रबंधन हेतु सीसीटीवी कैमरों की निगरानी निरंतर बनी रहे। निरीक्षण में सहा0 निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक मासिक बाहृ एवं प्रत्येक त्रैमासिक में ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया जाता है, जिसके क्रम में आज जनपद के ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया है। यह निरीक्षण ईवीएम वेयर हाउस में संरक्षित ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन की स्थिति का जायजा लेने के लिए किया जाता है। मौके पर निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा गुलशन कुमार, अपर उप जिलाधिकारी एसपी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'