रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। प्रयागराज की रहने वाली नुकुश ने सीएम योगी को अपने निकाह में आने का न्योता दिया था। साथ ही घर के बाहर खराब सड़क और गंदगी साफ करवाने की गुहार भी लगाई थी। नुकुश का निकाह 7 दिसंबर को होना है। प्रशासन ने सड़क बनवाने और गंदगी साफ करने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की रहने वाली नुकुश ने ट्वीट कर सीएम योगी से अपने निकाह में आने का निमंत्रण दिया था। साथ ही गंदगी हटवाने और सड़क बनाने की अपील की थी। नुकुश का निकाह 7 दिसबंर को होना है, प्रशासन ने नुकुश के घर के बाहर खराब सड़क को बनवाने और गंदगी साफ करने का काम शुरू कर दिया है। इससे नुकुश और उनके आप-पास रहने वाले निवासी बेहद खुश हैं। आपको बता दें, नुकुश की बारात लखीमपुर खीरी से आनी है । उनके घर के रास्ते जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब थी। जहां मेहमानों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गयी है वहां ढेर सारी गन्दगी और गोबर का अम्बार लगा हुआ था। जिससे नकुश को शादी में आने वाले मेहमान बारातियों को डेंगू हो जाने का डर सता रहा था। इस बात की शिकायत कई बार आला अधिकारियों और स्थानीय पार्षद के अलावा मेयर और विधायक से भी की गई थी। बावजूद इसके किसी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। फिर नुकुश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर पर अपनी शादी का निमंत्रण दिया। साथ ही खराब सड़क बनवाने और गंदगी साफ करवाने की गुहार लगाई। नुकुश का कहना है कि सूबे के मुखिया और लोकप्रिय सीएम होने के नाते योगी आदित्यनाथ उसके अभिभावक है और पिता के समान है। स्थानीय नागरिक भी गंदगी साफ होने गंदगी साफ होने और सड़क बनने से बेहद खुश हैं


Today Warta