देश

national

प्रयागराज कमिश्नरेट में होंगे 3 डीसीपी और 14 एसीपी, बनाए गए तीन नए सर्किल

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज :  प्रयागराज जिले पुलिस कमिश्नरेट का खाका तैयार हो गया है। नगर, गंगानगर और यमुनानगर में एक-एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रहेंगे। यह एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। वहीं जिले में कुल 14 सर्किल होंगे । जिनमें से तीन नए हैं। ये हैं नगर क्षेत्र के करेली, गंगानगर क्षेत्र में थारवई सर्किल और यमुनानगर क्षेत्र में कौंधियारा सर्किल।  इसके साथ ही 14 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तैनात किए जाएंगे। ये अपने अपने सर्किल के प्रभारी होंगे, जबकि दो एसीपी कानून व्यवस्था और अभिसूचना रहेंगे। यह सभी एसपी (पुलिस सुपरिटेंडेंट) स्तर के अधिकारी होंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'