देश

national

एसएमसी स्कूल घूरपुर मे धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला 

प्रयागराज। बारा तहसील क्षेत्र के एसएमसी स्कूल घूरपुर प्रयागराज में स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें श्रीमती शीरत फातिमा, डिविजिनल सेफ्टी ऑफिसर एनसीआर, प्रयागराज को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिन्होने इसी स्कूल में अपनी इण्टर तक की शिक्षा पूर्ण की थी। कार्यक्रम सायंकाल 3.00 बजे प्रारंभ हुआ। ‘‘अतिथि देवो भव’’ की परंपरा को निभाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष रंजन द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती शीरत फातिमा, डिविजिनल सेफ्टी ऑफिसर एनसीआर, विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती मीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री जे. के. अग्रवाल तथा सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्रीमती शीरत फातिमा, डिविजिनल सेफ्टी ऑफिसर एनसीआर, प्रयागराज द्वारा विद्यार्थियों को नैतिकता, बुद्धिमत्ता, तथा जीवन में सफल होने के लिए प्रेरणात्मक संज्ञान दिए गये। छात्रों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, महिला सशक्तिकरण व महाभारत पर आधारित नाटक का भव्य मंचन किया।सोशल मीडिया की सजगता पर आधारित अंग्रेजी नाटक का भी मंचन किया गया। प्रधानाचार्य आशीष रंजन के माध्यम से विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे विद्यालय-प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती मीता अग्रवाल द्वारा कहा गया कि विद्यालय सरस्वती का ऐसा मन्दिर है जिसमें बालकों का बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास किया जाता है। इसलिए पूरे शिक्षा सत्र में छात्रों को केवल पुस्तकों को केवल पढ़ने में ही नहीं बल्कि उन्हें समय समय पर ऐसी अन्य क्रिया-कलापों में भी लगाए रखना विद्यार्थियों के लिए जरुरी है, जिनसे मन तरोताजा रहे और छात्रों की अध्ययन में अभिरुचि बढ़े, स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन में प्रतिभा का प्रसार होता है। इस तथ्य पर विचारकर विद्यालयों में पाठ्यक्रम के साथ साथ अन्य सहगामी क्रिया-कलापों का संचालन किया जाता हैं।

विद्यालयों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। कभी कक्षा प्रतियोगिता होती है तो कभी वाद विवाद, श्लोक, कविता पाठ एवं अंत्याक्षरी होती हैं, इस दृष्टि से विद्यालय के वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है। प्रायः सभी विद्यालय इस महत्व को अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए वे इसका आयोजन विशाल स्तर पर प्रतिवर्ष करते हैं तथा इससे अन्य विद्यालयों की अपेक्षा स्वयं को श्रेष्ठ बतलाते हैं। इससे न केवल छात्रों में अपितु अभिभावकों में भी आकर्षण बढ़ता है।   प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि तथा समस्त अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद भाषण व राष्ट्रीयगान से किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'