देश

national

सूखी पड़ी नहर, किसान खेतों के पलेवा करने को परेशान

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला 

प्रयागराज।  बारा तहसील क्षेत्र में सिंचाई का एकमात्र साधन कमला पंप कैनाल में सिल्ट सफाई के चक्कर में पिछले दो महीने से नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा हैजिसकी वजह से किसान गेहूँ की बुवाई के लिए खेतों में पलेवा (सिंचाई)नहीं कर पा रहे हैं। नहर की सफाई का काम भी कच्छप गति से चल रहा है।मौसम में अचानक बदलाव होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।अन्नदाताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें?

धान की कटाई के साथ साथ गेहूँ की बुवाई के लिए खेतों को पलेवा करना आवश्यक होता है लेकिन सूखी नहरों के चलते किसानों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नहरों व रजबहों में समय पर पानी न आने से खेतीबाड़ी पिछड़ रही है।नहरों व रजबहों की सिल्ट सफाई तो प्रतिवर्ष होती है लेकिन टेल तक पानी नहीं पहुंच पाती है। बीच में कई जगह  कटान होने से सिंचाई प्रभावित होती है।किसानों ने बताया कि नहरों में अब तक पानी न आने से गेहूं की बुवाई के लिए पलेवा नहीं हो पाने से फसल पिछड़ने लगी है। 15 नवम्बर से गेहूँ की बुवाई का समय शुरू हो जाता है।यदि नहरों में पानी प्रवाहित नहीं किया गया तो गेहूँ की बुवाई में विलम्ब होने से पैदावार में काफी अन्तर हो जायेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'