देश

national

एआरटीओ ने 27 वाहनों का चालान कर 8 लाख 5 हजार रुपयों का किया जुर्माना

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज। नैनी में एआरटीओ प्रयागराज ने लेप्रोसी चौराहे पर वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई वाहनों का चालान किया और एक वाहन को सीज कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा पसरा रहा। एआरटीओ की ओर से इन दिनों वाहनों की गहन जांच की जा रही है।इसी क्रम में रात से ही एआरटीओ की टीम द्वारा कई सड़कों पर जाँच की गई सुबह एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता ने टीम के प्रवर्तन सिपाही गुंजन तिवारी के साथ नैनी के लेप्रोसी मिशन चौराहे पर पहुँचे।यहाँ पहुंचकर उन्होंने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।कार्यवाही के दौरान 27 वाहनों का चालान किया गया और आठ लाख पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।अनियमितता मिलने पर एक बस को सीज कर दिया गया।एआरटीओ की कार्यवाही से वाहन चालकों व वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा और सडक पर सन्नाटा पसरा हुआ था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'