संजय धर द्विवेदी
1 ईंट 1 रुपये के शिक्षालय की मशाल अंडमान निकोबार पहुंचाया।
लालापुर, प्रयागराज। देश के सीमा व भारतीय संस्कृति व सस्कारों की सुरक्षा के साथ अब शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम में लगे भूतपूर्व भारतीय सैनिक व वेटरन इंडिया के स्तम्भ अनिल कुमार तिवारी ने 1 ईंट 1 रुपये से निर्माणाधीन पीडबल्यूएस शिक्षालय व मंदिर के मशाल को अंडमान निकोबार द्वीप में पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद अनिल कुमार तिवारी ने वेटरन इंडिया, जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट व पीडबल्यूएस शिक्षालय परिवार से जुड़कर नियमित सामाजिक सेवा कार्य, गंगा आरती व शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपने अंडमान निकोबार विजिट के दौरान अनेकों परिवारों को पीडबल्यूएस शिक्षालय से जोड़ा है। बता दें कि पीडबल्यूएस शिक्षालय का उद्देश्य सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।