देश

national

किसानों को धान बिक्री में दिक्कत हुई तो सकिपा करेगी धरना प्रदर्शन-अजय सोनी

Monday, December 5, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

सिराथू धान क्रय केंद्र का साकिपा कार्यकतार्ओं ने लिया स्थलीय जायजा

फोटो-1

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने सोमवार को सिराथू हाट शाखा धान क्रय केंद्र का स्थलीय जायजा लिया और मौके पर मौजूद रहे किसानो से मुलाकात की। इस अवसर पर कई किसानों ने धान बिक्री में हो रही समस्या से उन्हे अवगत कराया। किसानों की समस्यायों को सुनकर अजय सोनी ने किसानो को अपना व्यक्तिगत नंबर दिया और कहा कि धान बिक्री में किसी तरह की भी परेशानी या समस्या होती है,तो उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद अजय सोनी ने मौके पर मौजूद रहे किसानो से धान बिक्री के संबंध में वार्ता की। वार्ता के दौरान अजय सोनी से किसानो ने बताया कि केंद्र प्रभारी खुद केंद्र पर कम उपस्थित रहते है और अपने प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा धान क्रय कार्य का संचालन करवाते हैं। वह प्राइवेट व्यक्ति क्रय केंद्र प्रभारी के अभिकर्ता की तरह काम करता है। इस बात को लेकर अजय सोनी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर से फोन पर शिकायत की। साथ ही किसी भी प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा किसी भी किसान के साथ धान बिक्री को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देने की मांग की,अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर राम मिलन पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, सुनील कुमार, राम प्रसाद मौर्य, छेदीलाल पाल, बशीर अहमद आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'