इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी ने दिये जीत के मंत्र
ललितपुर। महरौनी में नगर निकाय चुनाव के संबंध में एक बैठक स्थानीय पटैरिया कालोनी टीकमगढ रोड में आयोजित की गयी । वैठक में वतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाजप जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, जिला प्रभारी अनिल यादव रहे। मंडल संयोजक महरौनी आशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुयी। नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए एवं उनकी राय ली गई। भारतीय जनता पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशी के लिए आवेदन किए गए। इस दौरान गौरव, राघवेंद्र पटैरिया, रवि खरे, गजेंद्र सिंह बुंदेला, महेंद्र सिंह राजावत , दिनेश विदुआ मीडिया प्रभारी, देवेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, सौरभ राजा, ब्रजेश रिछारिया, प्रभूदयाल साहू, चन्द्रभान पाल, माधवी जैन, दीपक सिंघई, दिग्विजय राजावत, सौरभ झा, यशवंत राजपूत, रोहित रिछारिया, राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।