देश

national

नौ उचित दर की दुकानों का सत्ताईस दिसम्बर को होगा आवंटन

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

डीएम आलोक सिंह ने जारी की सूचना

ललितपुर। शासनादेश द्वारा निरस्तीकरण आदेश की तिथि से अधिकतम एक माह के अंदर नये उचित दर विक्रेता की नियुक्ति अनिवार्य रूप से हो जानी चाहिए ताकि दुकानों का सम्बद्धता जल्दी से जल्दी समाप्त हो सकें, किन्तु जनपद में नौ उचित दर विक्रेता की दुकानें वर्तमान में रिक्त चल रहीं हैं। इन दुकानों में विकास खण्ड महरौनी के ग्राम जरया में अनुसूचित जाति का आरक्षण है, जिसमें नामित नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी महरौनी है। विकास खण्ड मड़ावरा के ग्राम बम्हौरीखुर्द में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को दुकान का आवंटन किया जाना है, जिसका आवंटन बीडीओ मड़ावरा द्वारा कराया जायेगा। मड़ावरा के ग्राम जलन्धर में दुकान आवंटन के लिए अनारक्षित है, जिसे डीपीआरओ द्वारा आवंटन किया जायेगा। मड़ावरा के ग्राम गिदवाहा में अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के रूप में) उपायुक्त (स्वत: रोजगार) द्वारा किया जायेगा। विकास खण्ड तालबेहट के ग्राम म उमें अनूसचित जाति के लिए दुकान का आवंटन बीडीओ तालबेहट द्वारा कराया जायेगा। वहीं ग्राम धमकना में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दुकान का आवंटन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराया जायेगा। साथ ही विकास खण्ड बिरधा के ग्राम बिजौरी (भारौन) में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बीडीओ बिरधा एवं जीरोंन में अनुसूचित जाति के लिए बीडीओ ललितपुर द्वारा दुकान का आवंटन कराया जायेगा। साथ ही विकास खण्ड जखौरा में अन्य पिछड़ा वर्ग में खण्ड विकास अधिकारी जखौरा द्वारा ग्राम जामुनधानाखुर्द की दुकान का आवंटन किया जायेगा। इन सभी दुकानों का आवंटन 27 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा। बताया कि शासनादेश अनुसार स्वयं सहायता समूह को उचित दर विक्रेता के आवंटन में समस्त आवेदकों पर प्रथम वरीयता प्रदान की जायेगी तथा मिट्टी तेल के फुटकर विक्रेता जिनके लाइसेंस 22 मार्च 2018 द्वारा निरस्त कर दिये गये थे, उन्हें उचित दर दुकान के आवंटन में द्वितीय वरीयता प्रदान की जाये। अतएव रिक्त उचित दर दुकानों के सम्मुख और अंकित उपरोक्त अधिकारियों को निर्धारित तिथियों में निर्धारित आरक्षण के अंतर्गत ग्राम सभा की खुली बैठक कराये जाने के लिए नामित किया जाता है। वह शासनादेष में दी गयी व्यवस्था के अंतर्गत नियमानुसार 27 दिसम्बर 2022 को अपरान्ह 01 बजे प्रस्ताव करायेगें एवं प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी को तीन दिन के अंदर प्रेषित करेंगें। खण्ड विकास अधिकारी प्रस्ताव का परीक्षण कर संबंधित उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर प्रेषित करेंगे। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति 15 दिन के अंदर बैठक कर नियुक्ति आदेश जारी करना सुनिश्चित करेगी। तद्नुसार अधिकारियों द्वारा अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। संबंधित पूर्ति निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे उपजिलाधिकारी के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत कर एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर उपरोक्त कार्यवाही समयान्तर्गत सम्पादित कराने में पूर्ण मनोयोग से सहयोग करेंगे तथा उपरोक्तानुसार नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण होने पर जिला पूर्ति अधिकारी, ललितपुर को सूचना उपलब्ध करायेंगे । उचित दर दुकानों की नियमानुसार नियुक्ति सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण हो जाने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत दुकानों को नियुक्ति की तिथि से एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन अपडेट भी कराया जायेगा। इस अभियान का प्रर्याप्त प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'