इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव व अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान देंगे प्रशिक्षण
ललितपुर। अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी.)/प्रभारी नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मोहम्मद बाबर खां ने रविवार को अधिवक्ताओं के लिपिकों के लिए जिला स्तर पर ई-कोर्ट परियोजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी दी है। बताया कि न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ के पत्र अनुसार रविवार 18 दिसम्बर 2022 को जिला एवं तहसील ललितपुर स्तर पर अधिवक्ताओं के लिपिकों द्वारा ई-कोर्ट परियोजना विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये कार्यक्रम को यू-ट्यूब रिकॉर्डिंग के डिस्प्ले द्वारा कराया जाना है। बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिज्ञासाओं के समाधान के लिए पूर्व में प्रशिक्षित अधिवक्ताओं में पवन श्रीवास्तव एड., पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. द्वारा किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद न्यायालय के सभागार में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं के लिपिकों से रविवार 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सूचित करने की बात कही, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।