देश

national

बिना चिकित्सक की सलाह के न लें एंटीबायोटिक : सीएमओ

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

चिकित्सकीय परामर्श पर ही ले एंटीबायोटिक

ललितपुर। बीमारी के लक्षण दिखने पर अक्सर लोग बिना चिकित्सक की सलाह लिए ही मेडिकल स्टोर से खरीदकर एंटीबायोटिक लेना शुरू कर देते हैं। एंटीबायोटिक की पूरी डोज नहीं लेने से एंटीमाइक्रोबियल रजिस्टेंस (रोगाणुरोधी प्रतिरोध) की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वास्तव में एंटीबायोटिक शरीर को शक्तिशाली नहीं बनाती है बल्कि एंटीबायोटिक केवल बुरे बैक्टीरिया,वायरस,फंगस को मारने एवं उसकी वृद्धि को कम करने का काम करती है। यह कहना सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी का। उन्होंने बताया कि विश्व में सर्वाधिक बीमारियां हाथो की गंदंगी से ही फैलती हैं। यदि हम हाथ साफ और स्वच्छ रखेंगे तो शरीर को बीमारियां जकड़ नहीं पाएगी और हमें एंटीबायोटिक सेवन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। एंटीबायोटिक तब लें,जब डॉक्टर लेने के लिए कहें और डोज जरूर पूरी लें, वरना एंटीमाइक्रोबियल रजिस्टेंस की स्थिति बन जाती है। महामारी रोग विशेषज्ञ डा.देशराज ने बताया कि गंदे हाथों में बैक्टीरिया पनपते हैं इसलिए साबुन से हाथ धोए। इससे बैक्टीरियल, वायरस, फंगल इंफेक्शन की संभावना कम हो जाती है। जब बैक्टीरियल इनफेक्शन नहीं होगा, तब हमें एंटीबायोटिक के सेवन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह से एंटीबायोटिक दवाओं का असर बना रहेगा। वर्तमान में एंटीबायोटिक दवाओं के सावधानीपूर्वक उपयोग एवं बीमारी के दौरान पूर्ण खुराक सही होने तक लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीमार होने की दशा में रजिस्टर्ड प्रेक्टिसनर से ही इलाज कराएं और झोलाछाप डॉक्टरो द्वारा बताए गए नुस्खे एवम एंटीबायोटिक दवाओं को न लें। सिविल लाइन निवासी आठ वर्षीय आराध्या को बुखार, उल्टी के साथ वजन कम होने लगा। इस पर निजी चिकित्सक से परामर्श लिया तो उन्होंने एंटीबायोटिक दवाएं लिखी। इससे मर्ज और बिगड़ गया। इसके बाद डा.देशराज से संपर्क साधकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जो दवा बताई, उन दवाओं के सेवन से जल्द ही आराम मिल गया।

केमिस्ट से नहीं बनवाए खुराक

महामारी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि यदि पंजीकृत निजी चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवा में बताई गई एंटीबायोटिक यदि केमिस्ट अपने स्तर से बदल देता है तो वह स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। केमिस्ट द्वारा अपने स्तर से बनाई खुराक चिकित्सक की सलाह से ही लेना है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'