देश

national

हत्या के मामले में जमानत पर छूटे आरोपितों पर संगीन आरोप

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

मुकद्दमें में राजीनामा बनाने के लिए मारपीट व तीस हजार रुपये ले जाने का भी आरोप

पीडि़त महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उठायी कार्यवाही की मांग

ललितपुर। तहसील पाली क्षेत्र के ग्राम करमरा निवासी कुवांतला वाली ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये बताया है कि उसके पति कामता प्रसाद उर्फ कम्तू लोधी की बीती 28 मार्च 2022 को नंदकिशोर, जनक सिंह, रचपाल, जेन्डेल सिंह ने एक राय होकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद उक्त लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बताया कि आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जिसके बाद अब आरोपियों की जमानत हो गयी है और अब वह जेल से बाहर हैं। बताया कि उक्त लोग अब मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पूर्व में कई बार उक्त लोगों द्वारा उसके परिजनों की झूठी शिकायतें व मुकद्दमें के माध्यम से लगातार दबाव बना रहे हैं। बीती 15 दिसम्बर को सुबह करीब 11.30 बजे उसका पुत्र राममिलन घर से खेत जा रहा था कि तभी रास्ते में उक्त लोगों द्वारा रोक लिया और मारपीट करते हुये समझौता करने पर दबाव बनाया। मामले की शिकायत करने जब उसका पुत्र थाने पहुंचा, तो वहां उसकी शिकायत नहीं सुनी गयी। इतना नहीं उक्त लोगों की शिकायत पर एनसीआर दर्ज करते हुये उल्टा राममिलन को ही थाने में बैठा लिया गया और एसडीएम न्यायालय पाली से जमानत पर छोड़ा गया। बताया कि उसी दिन रात करीब 8 बजे उक्त लोग अन्य लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर आये और मारपीट करते हुये राजीनामा के लिए दबाव बनाने लगे। चीख-पुकार मचने पर जब तक ग्रामीण दौड़कर घर आये, तब तक उक्त लोग गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर 30 हजार रुपये उठाकर भाग खड़े हुये। मामले की शिकायत पुलिस से की गयी, लेकिन फिर से सुनवाई नहीं हुयी और उल्टा उसके पुत्र के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली गयी। अब पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'