राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम क्षेत्र के कुबरी घाट के पास में बने हुए रैन बसेरे का औचक निरीक्षण एसडीएम सिराथू राहुल देव भट्ट ने किया। जिसमें अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने एसडीएम सिराथू को अवगत कराया कि पुरुषों और महिलाओं के रुकने के लिए अलग अलग इंतजाम लाइट पानी एवम शौचालय की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा की गई है। निराश्रित एवं बेसहारा लोगों के लिए अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया की ऐसे लोग इस रैन बसेरे में आकर रुकें।ठंड से बचने के लिए पूरा इंतजाम नगर पंचायत प्रशासन करेगा।

Today Warta