राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत कडा दारानगर क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज मे नवयुवक कमेटी द्वारा हनुमान मन्दिर के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया इसके पूर्व हनुमान जी विधिवत पूजा की गई व विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किये गये।इस मौके पर मोहित पांडेय, जोगिंदर पटेल, उदल पटेल,प्रेम मौर्या, नीरज मौर्य, पिंटू पांडेय, रामभवन साहू,अनिल यादव, रामकरन आदि भक्त गण मौजूद रहे।

Today Warta