देश

national

ड्रिप सिंचाई पद्धति से जलवायु के अनुकूल खेती कर आय में वृद्धि करें कृषक : डीएम

Wednesday, December 28, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

कृषि एक्सीलेटर कार्यक्रम अंतर्गत प्रक्षेत्रों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

पीएमएफएमई योजनान्तर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापित करें किसान

फसल चक्र में मोटे अनाज वाली फसलों को शामिल करें

ड्रिप सिंचाई पद्धति के माध्यम से खेती कराने हेतु एफपीओ को निर्देश

ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा अन्तर्गत ग्राम मैनवारा में स्थानीय समाज सेवी संस्था द्वारा कृषक चौपाल आयोजित की गई। कृषक चौपाल में जिलाधिकारी ने कृषकों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से एफपीओ द्वारा कृषकों को विश्वास में लेकर पारदर्शी ढंग से पहल करने का आहवान किया। उन्होंने कृषकों को क्या उगाना चाहिये और उसे कब बेचना है, इस बात का भी ध्यान रखने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने उद्यान व कृषि विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुये कृषकों को ड्रिप सिंचाई पद्धति से शाकभाजी की खेती व क्षेत्र की जलवायु के अनुकूल अनार, आंवला, नींबू, शरीफा इत्यादि फलदार वृक्षों के रोपण का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कृषक अपनी आमदनी को बढ़ाने हेतु पीएमएफएमई योजनान्तर्गत ऋण लेकर प्रक्षेत्र पर प्रसंस्करण इकाई स्थापित करें, जिससे गॉव के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषक आमदनी बढ़ाने हेतु अपनी भूमि के दसवें भाग पर शाकभाजी की खेती को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ परम्परागत फसलों की तुलना में मोटे अनाज वाली फसलें जैसे मक्का, ज्वार, बाजरा, कोदों इत्यादि फसलों को फसल चक्र में शामिल करें। जिलाधिकारी ने जल कृषि एक्सीलेटर कार्यक्रम में कृषक रामलाल कुशवाहा, गोविन्द व हरदयाल ग्राम मैनवारा के प्रक्षेत्रों पर एफपीओ द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया, इस दौरान कृषक रामलाल कुशवाहा द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें एक एकड़ भूमि से लगभग 50,000 रूपये की आमदनी हो जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने ड्र्रिप सिंचाई पद्धति के माध्यम से खेती कराने हेतु एफ0पी0ओ0 को निर्देशित किया। साथ ही खेत में बने कुएं का मुह खुला होने पर कुएं को सुरक्षित करने हेतु सम्बंधित कृषक को निर्देश दिये। खेत की मेड़ों पर उगे शरीफा के पौधों को देखकर जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक इसकी खेती से भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं। मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषक प्रक्षेत्र पर एक-एक नींबू के पौधे का रोपण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फलदार पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कृषक आमदनी के स्थायित्व हेतु इनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी। संस्था द्वारा कृषक चन्द्रभान व भानसिंह के 5 एकड़ प्रक्षेत्र पर सब्जी मटर आजाद पी-3 का निरीक्षण कराया गया तथा जिला कृषि अधिकारी द्वारा परम्परागत फसलों के साथ-साथ विविधिकरण अपनाकर आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया गया। संस्था द्वारा वैल्यू एडीसन कर उत्पादित कृषि उत्पादों को बाजार में उतारने हेतु एफपीओ द्वारा किये जा रहे प्रयास से जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनको प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। कृषक चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, ग्राम प्रधान मैनवार निरिया, संस्था संयोजक अनिल, गजेन्द्र व सुश्री रश्मि व रामकुमार व बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'