देश

national

खंगार समाज के लोगों ने हर्षाेल्लास से मनाई महाराजा खेत सिंह जूदेव की जयन्ती

Wednesday, December 28, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

बानपुर/ललितपुर। जनपद के कस्बा बानपुर के खंगरौला मुहल्ला मे महाराजा खेतसिंह जूदेव खंगार जयंती हर्षाेल्लास से मनाई गई।  बुन्देली लोक गीतों का आयोजन हुआ,जो देर सुबह तक चलता रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने मां गजानन व महाराज खेतसिंह जूदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष बानपुर अरुण प्रकाश द्विवेदी ने खंगार समाज को संबोधित करते हुए,कहा महाराजा खेतसिंह का जीवन जुझारू रहा। उन्होंने अपने जीवन में समाज को विकास की राह से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। उनके जीवन से हमें सीख लेना चाहिए और समाज को विकास की राह से जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए।पंडित सुबोध रावत ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव है। शिक्षित होकर ही हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और अन्धविश्वास को जड़ से उखाड़ सकते है। तभी समाज व देश का भला हो सकता है। जिला पंचायत सदस्य बानपुर पं.आशीष रावत कहा कि खंगार समाज का इतिहास बहुत प्राचीन और गौरवपूर्ण रहा है।इस समाज के लोग बहुत ही संघर्षशील रहे हैं। खंगार समाज ने हमेशा विदेशी आक्रमणकारियों से लड़ाई लड़ी है। ओंकार सिंह ठाकुर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने कहा कि महाराजा खेत सिंह एक पराक्रमी योद्धा थे। उन्होंने अपनी वीरता के बल पर एक बार आखेट के दौरान शेर से पृथ्वीराज चौहान की रक्षा की इससे प्रभावित होकर महाराजा खेत सिंह को जुझौतिखंड का शासक नियुक्त कर दिया। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत कलाकार मीना राजपूत,आनीता परिहार, रानी कुशवाहा,मेधा यादव,विक्रम सिंह युग बुन्देलखण्डी,रानू नादान,तुलसीराम आदि कलाकारों के बीच जोरदार लोकगीतों का मुकाबला हुआ,जो देर सुबह तक चला।इस अवसर पर ग्राम प्रधान काशीराम रजक, पूर्व ग्राम प्रधान रक्षपाल सिंह यादव,भैयान खंगार ग्राम प्रधान छपरा,महिप विश्वकर्मा,सुनील चौरसिया, जगदीश नामदेव,प्रताप खंगार,मुन्ना लाल खंगार,जगदीश खंगार राम सिंह खंगार,अनिल खंगार,मुकेश परिहार,गुलाब परिहार,अरविन्द खंगार,धर्मेन्द्र खंगार,भरत राय,लालसिंह खंगार,सचिन राय,सुरेन्द्र रामसेवक,रामकिशन,विजय, रुपसिंह एवं खंगार समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफ़ल संचलन सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'