देश

national

सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें: सदर विधायक रामरतन कुशवाहा

Wednesday, December 28, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

खूब खेलो, डटकर खेलो, मगर ईमानदारी से खेलो: राज्यमंत्री

श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में 3 दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंम

युवा महोत्सव के पहले दिन जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, प्रबंधक कमलेश चौधरी रहे मौजूद

ललितपुर। श्री दीपचंद चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ललितपुर का तीन दिवसीय 11वां युवा महोत्सव का शुभारंभ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। इस मौके पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने खेल की शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह, श्रीकांत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को खेल-भावना और पूर्ण मैत्री के साथ निष्ठापूर्वक भाग लेने का आवाहन किया और सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से खेल ध्वज का आरोहण किया।

  सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि देश की 35 वर्ष तक कि आयु-वर्ग बहुसंख्या में होने के कारण राष्ट्र की अपराजेय शक्ति है। जिसको आगे से आगे रखने में दीपचंद्र चौधरी कॉलेज समूह के सभी संस्थान गुणात्मक शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में विश्वविद्यालय में अपना गौरवशाली स्थान अर्जित किया है। इस मौके पर राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि एक के लिए सब और सबके लिए एक का मूलमंत्र देश की युवा शक्ति की प्राण-वायु है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना युवा शक्ति के बहुमुखी विकास के लिए देखा है, उसकी ऊंची उड़ान भरने में दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय समूह आगे से भी आगे है। कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक कमलेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद में नियमित भाग लेने वाले बेटे-बेटियों को पुष्टकाया और मानसिक प्रफुल्लता का अतिरिक्त लाभ मिल जाता है। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि विगत 11 वर्षों से अद्यतन मुझे भी श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य होने का जो सौभाग्य मिला है, यह मेरे जीवन की स्वर्णिम उपलब्धि है। 

 इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, तवा फेंक, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार स्वरूप प्रबंधक कमलेश चौधरी एवं प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर पुरष्कृत किया। 

 इस मौके पर निदेशक मंडल के सदस्य प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रतीक चौधरी के अतिरिक्त आचार्य गणों में प्रो भगवत नारायण शर्मा, डॉ नीरज सिंह, आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, अंशुल दुबे, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ सल्लन अली, डॉ खुशबू सिद्दीकी, शेरबहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, रोहित रावत, अनुज सेन, महेंद्र झा, एकता शर्मा, प्रकाश साहू, रोहित रावत, प्रदीप गंगेले, नितिन जैन, सपना चक्रवर्ती, रीमा यादव, चेलसी जैन, सुमिता पांडेय, नीतू शर्मा, आकाश राय, भगवानदास समेत अनेकों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ नीरज सिंह, डॉ खुशबू सिद्दीकी, डॉ सल्लन अली रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'