राजीव कुमार जैन रानू
जनपद में पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची प्रभावी होने से बैनामों में हुई अभूतपूर्व बृद्धि
माह पूर्ण होने से पहले ही लक्ष्य हासिल कर 100 प्रतिशत से अधिक प्रगति
ललितपुर। जनसामान्य के लिये सम्पत्ति का पंजीकरण सरलीकृत रूप से किये जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा 01 दिसंबर 2022 से जनपद ललितपुर के उप निबंधक कार्यालयों के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाली तहसील ललितपुर सदर, महरौनी, तालबेहट, मडावरा, पाली की मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण करते हुये, पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची को प्रभावी कर दिया गया था, जिससे जिले की जनता में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला व जनसामान्य ने बिना किसी दुविधा के अपने बैनामों का पंजीकरण कराया। इसके फलस्वरुप दिसम्बर माह में पूर्ण होने से पूर्व ही बैनामा पंजीकरण लक्ष्य 100 प्रतिशत से अधिक हासिल कर लिया गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह के उक्त निर्णय से जनपद की जनता को अनावश्यक मुकदमेंवाजी से राहत मिली, साथ ही राजस्व में भी वृद्धि हुई है। बैनामा पंजीकरण हेतु माह नवम्बर में 1789 बैनामा पंजीकरण कर लक्ष्य 5.69 करोड़ के सापेक्ष 6.62 करोड़ राजस्व प्राप्ति कर 116 प्रतिशत प्रगति हासिल की गई, इसी प्रकार माह दिसम्बर पूर्ण होने से पूर्व ही 2366 बैनामा पंजीकरण कर लक्ष्य 7.52 करोड़ के सापेक्ष 7.58 करोड़ राजस्व प्राप्ति कर 100 प्रतिशत से अधिक प्रगति हासिल की गई।