देश

national

गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करें : डीएम

Wednesday, December 28, 2022

/ by Today Warta



कौशल समिति की बैठक संपन्न

ललितपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति, जिला कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार, ललितपुर में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र. कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं को जनपद हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण कार्य हेतु जिला कौशल विकास योजना को तैयार किये जाने के सम्बन्ध में उपायुक्त, स्वत: रोजगार, जिला अग्रणी प्रबन्धक, (एलडीएम), सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी, उपायुक्त, उद्योग एवं जिला समन्वयक, उ.प्र. कौशल विकास मिशन को सामूहिक रूप से जनपद में उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं, विद्यमान आवश्यकताओं तथा कौशल अन्तरालों को संज्ञान में लेते हुए जनपद में स्थापित, संभावित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कुशल, प्रशिक्षित कर्मियों के सेवायोजन का अध्ययन कर जिला कौशल विकास योजना को तैयार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में जिला कौशल समिति/जिला कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारीएवं समिति के सदस्यगणों के साथ उ.प्र. कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधियों, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व डीडीयू-जीकेवाई प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधियों के साथ जिला समन्वयक मानसिंह भारती, एमआईएस मैनेजर आरिफ खांन, रागिनी मल्ल, एमजीएनएफ फैलो, प्रेमचन्द्र प्रजापति, कार्यालय सहायक एवं कमलेश सेन इत्यादि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का बैठक में उपस्थित होने हेतु आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'