राकेश केसरी
कौशाम्बी। विश्व एड्स दिवस पर जन शिक्षण संस्थान ने कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरूवार को संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने एचआईवी से संबंधित तथा रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में विकास हॉस्पिटल के डॉक्टर कमल यादव ने एचआईवी एड्स कैसे फैलती है,इसको कैसे रोका जाए तथा संक्रमित होने के लक्षण क्या-क्या लक्षण है और इसकी रोकथाम कैसे किया जा सकता हैं तथा एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है,बचाव ही इसका उपचार है आइए हम सब संकल्प लेते हैं कि एड्स जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए हम स्वयं परिवार तथा आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे। संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा,सुकेश कुमार,वैशाली केसरवानी, राजू शुक्ला, सतीश केसरवानी,करिश्मा, वंशिका, रजनी, रोशनी, श्रेया, ममता, रूपा आदि लोग मौजूद रहे।

Today Warta