राकेश केशरी
कौशाम्बी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब लोगों को पर्यावरण एक्ट से वाकिफ कराने का भी काम करेगा। इसमें बोर्ड की ओर से उद्यमियों व आम जनता को जल, वायु व पर्यावरणीय अधिनियमों की जानकारी देगा। इसके अलावा विभाग लोगों को स्वास्थ्य पर प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरुक भी करेगा। विभाग की ओर से नागरिकों की शिकायतों व उनके सुझावों का निस्तारण करने को एक नागरिक चार्टर बनाया जाएगा। जिससे बोर्ड के कार्यों का फीड बैक भी लिया जा सके। वहीं नागरिकों को समस्याओं का समयानुसार निदान किया जा सके। इसके बाद स्थानीय अधिकारी भी इसके क्रियान्वयन में जुट गए हैं। बतां दें कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अब अन्य कार्यों के साथ उद्यमियों व आम जनमानस को विभाग की ओर से किए जाने वाले कार्य व विभागीय नियमों की जानकारी भी देगा। इसके लिए विभाग द्वारा एक नागरिक चार्टर बनाया जाएगा, इसमें लोगों को उनके स्वास्थ्य पर प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसमें बोर्ड का यह प्रयास रहेगा कि वह नागरिक चार्टर के अनुरुप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही अधिकारी लोगों को बोर्ड के प्रयासों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने व जन जागरुकता के इन प्रयासों में सहभागिता को लेकर जागरुक करने का भी काम करें। विभागीय अधिकारियों ने भी इसे लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं।
यह हैं नागरिक चार्टर के सिद्धांत
बोर्ड में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना। .बोर्ड के कार्यो के निष्पादन का प्रचार,प्रसार करना। आम जनता व उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं की सूचना उपलब्ध कराना। जनता की शिकायतों का अनुश्रवण करना व उनका हल कराना। बोर्ड के कार्यों में पारदर्शिता लाना व इसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना। अधिकारियों व कर्मचारियों में जन सहायता की प्रवृत्ति लाना आदि शामिल है।

Today Warta