देश

national

फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले छह कर्मचारियों की सेवा समाप्त

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन समेत विभिन्न पदों पर कार्यरत छह कर्मचारी फर्जी डिग्री पर नौकरी करते पाए गए। बीएसए ने सभी की सेवा समाप्त कर दी। यह कर्मचारी लगभग एक दशक से नौकरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। अब उनसे वेतन की रिकवरी की कार्रवाई होगी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने के मामले में बड़ा राजफाश हुआ है। बीएसए प्रकाश सिंह की जांच में वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवि) कौशाम्बी शोभा कुमारी जैन, अंशकालीन शिक्षिका केजीबीवि मंझनपुर साधना गुप्ता, अंशकालीन शिक्षिका केजीबीवि नेवादा निधि केसरवानी, सहायक रसोइया केजीबीवि कौशाम्बी सुमन देवी, सहायक रसोइया केजीबीवि सरसवां प्रेम कुमार व रसोइया केजीबीवि चायल रेखारानी फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करती पाई गईं। बीएसए ने सभी की सेवा समाप्त कर दी। इनके खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीएसए ने बताया कि अब इनसे रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'