राकेश केसरी
कौशाम्बी। कोखराज के निधियावां निवासी लल्लू प्रसाद ओझा ने एसडीएम सिराथू को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उन्होंने गांव में ही वर्ष 1992 में एक भूमि क्रय किया और मकान बनाया। आठ साल पहले उसने अपने एक रिश्तेदार के बेटे को अपने यहां शरण दिया। वह उसी मकान में रहने लगा। उसका कहना है कि अब युवक मकान में कब्जा करने के लिए भीतर ही भीतर फर्श और दीवार आदि का निर्माण करा रहा है। उसने रोकने का प्रयास किया तो युवक धमकी दे रहा है और कब्जा न छोड़ने की बात कह रहा है। इस पर पीड़ित ने एसडीएम से गुहार लगाई। एसडीएम ने चैकी प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Today Warta