राकेश केसरी
सात दिसंबर 2016 को विधान सभा के घेराव के दौरान हुए थे शहीद
कौशाम्बी। अटेवां पेंशन बचाओं मंच ने बुधवार को पेंशन शहीद डा. रामअशीष सिंह की पुण्य तिथि मनाई। उनके याद में कैंडिल मार्च निकाला। साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बाहल करने मांग दोहराई। मंच के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह ने बताया कि कर्मचारी सालों से पेंशन की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग को पूरा करने की पहल नहीं कर रही। बताया कि सात दिसंबर 2016 को पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी विधान सभा का घेराव कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें हमने अपने साथी डा. रामअशीष सिंह को खो दिया। वह हम सब के लिए शहीद हो गए। मंच से जुड़े कर्मचारियों ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनकी याद में कैंडिल मार्च निकाला। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा परिषद अध्यक्ष मोतीलाल सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष केशव प्रसाद, धीरज सिंह, राजेंद्र सिंह, सोहन लाल, रमेश चंद्र सेन, ईश्वरी प्रसाद शुक्ल, विजय पाल सिंह, धनंजय सिं आदि मौजूद रहे।

Today Warta