राजीव गुप्ता
सरायअकिल,कौशाम्बी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बुधवार दोपहर सरसवां पीएचसी का औचक निरीक्षण किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह में 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी,जिले के हर पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र में 28 दिसंबर से लेकर 27 जनवरी तक 237500 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी इससे बच्चों को आंख की बीमारी रतौंधी आंखों में घाव शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिवरा और गारौली गांव में लगे कैपो की जांच भी की है। निरीक्षण के दौरान पीएचसी मैं बने महिला वार्ड कोबिड डेक्स वैक्सीन स्टोर का बारीकी से निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए निरीक्षण के इस दौरान डिप्टी सीएमओ हिंद प्रकाशमणि डॉ0 आदिल डॉ शिव सिंह आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Today Warta