राजीव कुमार जैन रानू
बारह घण्टे के अन्दर ही उखड़ने लगी सड़क नगर के नागरिकों ने खोली सड़क की पोल
अधिशासी अधिकारी ने आवाज दबाने के लिए व्यापारी से मांगा दुकान का रजिस्ट्रेशन
ललितपुर। नगर पंचायत पाली में एक बार फिर जनता का पैसा पानी की तरह बर्बाद किया जा रहा है। पाली मुख्य बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक डामरीकरण सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण की गुणवत्ता देखते ही लोगों ने आपसी चर्चा शुरू कर दी है कि यही नई सड़क ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाली। लोगों ने अधिशाषी अधिकारी पर आरोप लगाया कि नगर की सड़क रात्रि में क्यों डाली जा रही है। सड़क सुबह ही अपनी गुणवत्ता का जवाब देने लगी है। इस संबंध में लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। तो कुछ जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के दौरान मौके पर मौजूद रहे। लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी गुणवत्ता की बात नहीं कर सके।
नगर पंचायत पाली अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जयसवाल, जेई, ठेकेदार के साथ डामरीकरण सड़क पर पहुंचे। जहां इनको रुकता देख आसपास के रहवासी एवं व्यापारी एकत्रित हो गए और सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने लगे। पहले तो जिम्मेदार इसे ठीक बता कर ओके कहते नजर आए। तो फिर लोगों ने हाथ से डामरीकरण नवीन सड़क की पोल खोलना शुरू कर दी। किसी ने हाथों से तो किसी ने सड़क पर जोर से पैर चलाकर लाखों की लागत से तैयार की जा रही सड़क की पोल खोल दी। जिस पर जिम्मेदार अपनी सफाई पेश करते नजर आए। बाद में अधिशाषी अधिकारी प्लांट खराब है का बहाना बनाने लगे। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण का जिम्मा लिए जिम्मेदार रातों रात सड़क निर्माण करा रहे हैं। ताकि इसकी गुणवत्ता के प्रत्यक्षदर्शी ना बन पाए।
आवाज दबाने के लिए व्यापारी से मांगा दुकान का रजिस्ट्रेशन
अधिशासी अधिकारी के समक्ष एक व्यापारी कहता नजर आया कि साहब पाली में इस सड़क का निर्माण ठीक नहीं हो रहा। फिर किया था अब अधिशाषीअधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। साथ खड़ा एक व्यक्ति व्यापारी से कहता है कि तुम्हारी दुकान कहां है तुम अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन लेकर आओ। इतना सुन आसपास के लोग व्यापारी के समर्थन में उतर आए और बोले साहब अपना घटिया निर्माण का सच छुपाने के लिए इस तरह की बेतुकी बातें ना करें। फिर क्या ताल्लुक एक स्वर में आवाज उठाने लगे ऐसी घटिया निर्माण कार्य नहीं चलेगा तो नहीं चलेगा। परंतु अधिशाषी अधिकारी, जेई, ठेकेदार ने नगर के लोगों एवं व्यापारियों की बात ना सुनी और सड़क का काम जारी रखा।
आखिर आंख बंद कर क्यों बैठी है जनती जनप्रतिनिधि
इस दौरान सड़क को लेकर लोग कह रहे थे कि डामरीकरण सड़क में मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिसको चुनकर अपना जनप्रतिनिधि बनाया है। वही मुख्य सड़क के घटिया निर्माण को लेकर इतनी बड़ी साधे हैं आखिर ऐसी कौन सी वजह है । कि जिम्मेदार जान कर भी अंजान रहकर सरे आम जनता के धन की बर्बादी करा रहे हैं।