राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जनपद न्यायालय के केन्द्रीय नाजिर ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष नीलाम समिति, अपर जिला जज (प्रथम) व सदस्यगण ललितपुर के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय ललितपुर में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवासीय परिसर, जनपद न्यायालय, ललितपुर में स्थित, झुका हुआ एक आम के पेड़ की नीलामी 22 दिसम्बर 2022 को सायं 04.30 से 05.30 बजे तक सभागार जनपद न्यायालय ललितपुर में सम्पन्न की जाएगी। नीलामी की शर्तें नजारत अनुभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा हैं, जो किसी भी कार्य दिवस में देखी जा सकती हैं।