देश

national

न्यायालय में आम के पेड़ की नीलामी 22 को

Monday, December 19, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जनपद न्यायालय के केन्द्रीय नाजिर ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष नीलाम समिति, अपर जिला जज (प्रथम) व सदस्यगण ललितपुर के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय ललितपुर में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवासीय परिसर, जनपद न्यायालय, ललितपुर में स्थित, झुका हुआ एक आम के पेड़ की नीलामी 22 दिसम्बर 2022 को सायं 04.30 से 05.30 बजे तक सभागार जनपद न्यायालय ललितपुर में सम्पन्न की जाएगी। नीलामी की शर्तें नजारत अनुभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा हैं, जो किसी भी कार्य दिवस में देखी जा सकती हैं। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'