देश

national

ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाय : जिलाधिकारी

Monday, December 19, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी
जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
बिना पंजीकृत संचालित निजी अस्पतालों की जॉच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्कफोर्स की समीक्षा बैठक की गई।  बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति लाने एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली एवं मंझनपुर में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सापेक्ष लाभार्थियों के भुगतान में प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ए0एन0एम0, वी0एच0एस0एन0डी0 सेशन मंे सभी आवश्यक लाजिस्टिक अवश्य लेकर जाय। बैठक में बताया गया कि सी0एच0सी0 कड़ा में 03 ए0एन0एम0 काफी दिन से नहीं आ रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने तथा रिक्त संविदा ए0एन0एम0 के पदों पर नियमानुसार भर्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य मंे और तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली एवं मंझनपुर में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने बिना पंजीकृत संचालित निजी अस्पतालों के विरूद्ध जॉच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सी0डी0पी0ओ0 के माध्यम से अभियान चलाकर सभी सैम बच्चों का सी0एच0सी0 में जॉच कराकर आवश्यकतानुसार सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दियें। उन्हांेने पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के तहत नियमित रूप से जॉच की कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के बजट को निर्धारित मदों में व्यय करने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, मातृ-मृत्यु सूचना एंव आडिट, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सी0एम0एस0 डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'