देश

national

झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिकों के शौर्य को किया नमन

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

झण्डा भेंट कर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस स्मारिका का किया गया विमोचन

ललितपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिक झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2022 पूरे दिसम्बर माह को गौरव माह के रूप में मनाया जा रहा है। झण्डा दिवस मनाये जाने का उदद्ेश्य भिन्न-भिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों, शूरवीर सैनिकों, सेवा निवृत और सशस्त्र सैनिकों के प्रति राष्ट्रीय एकता की भावना को जन-जन में जागृत कराना है। झण्डे प्रदर्शित करके एवं झण्डा दिवस के अवसर पर दान देकर सम्पूर्ण राष्ट्र सशस्त्र सेना के प्रति राष्ट्रीय भावना एवं कृतज्ञता को व्यक्त करने हेतु किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अशीष अहलूवालिया, कार्यालय के कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सौनिको ने जिलाधिकारी आलोक सिंह (आई.ए.एस), पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार, उप जिलाधिकारी मो.अवेश एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी विष्णुकान्त द्विवेदी को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर झण्डा भेंट किया एवं सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2022 स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सदभावना एवं सहायता राशि, पूर्ण सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिको, विधवाओं एवं अश्रितों के सहायतार्थ एवं सेना के कल्याण कार्य हेतु समर्पित की गई। यह पूरे राष्ट्र में सेना के प्रति सम्मान, राष्ट्र भक्ति व सेवा भाव का परिचायक है। हर वर्ष की भॉति इस अवसर पर सभी विभागों एवं उनके कर्मचारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'