राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर निवासी अनुरोध शुक्ला एवं की परिजनों ने जिला अधिकारी 21 शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि नेहरू नगर निवासी दबंग किस्म के कुछ लोग व उनके साथियों ने 8 दिसंबर को उनके खेत पर मारपीट करते हुए बीज उखाड़ दिया। जब112 को फोन लगाया जिस पर तत्काल पुलिस भी आ गई और उनके आते ही आरोपी भाग खड़े हुए। बताया कि पीडि़त परिवार हम लोग काफी दहशत में हैं। आरोपियों ने झूठे मुकदमे में एवं जान से मारने की धमकी दी है। अनुरोध शुक्ला ने सभी आरोपियों पर यह भी आरोप लगाया है कि वह आए दिन कृषि कार्य में व्यवधान करने के लिए आ जाते हैं। अतएव आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करके न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

Today Warta