राजीव कुमार जैन रानू
जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रबन्धक ने खेलकूद के विजेताओं को बाँटे शील्ड एवं प्रमाण पत्र
-श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 3 दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
ललितपुर। श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय ललितपुर के 11 वें युवा महोत्सव के तीसरे दिन समापन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा परेड की सलामी देते हुये मुख्य अतिथियों को मंच तक लाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन प्रबन्धक कमलेश चौधरी प्राचार्य डा0 जे0एस0 तोमर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। शुभारम्भ अवसर पर साक्षी तिवारी ग्रुप द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी इसके बाद महाविद्यालय द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच अलंकृत कर स्वागत सम्मान किया गया इसी बीच अंजली गु्रप द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद यश ग्रुप ने गणेश वन्दना प्रस्तुति की फिर भूमि मिश्रा ग्रुप द्वारा आर्मी एक्ट की प्रस्तुति एन0सी0सी0 कैडेट्स ने दी।
इस मौके पर राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि ज्ञान का एक पहिया बौद्धिक विकास है और साहित्य, संगीत और कला है। दोनों के बल पर ही जीवन की गाड़ी सुचारूता के साथ चल सकती है। उन्होने खेलकूद प्रतियोगिताआंे के चैम्पियन अभयजीत यादव और छात्रा चैम्पियन सायना खान को चल बैजयन्ती प्रदत्त करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने सभी विजेता खेल प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुये शील्ड और प्रमाण पत्र दिये। इस मौके पर पूर्व विधायक खैरा एवं अरमान कुरैशी ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर भाला फेंक, डिस्कस थ्रो के विजेत प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किये। वही प्रबन्धक कमलेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने लम्बी कूद, ऊँची कूद, बैडमिन्टन, कबड्डी, बॉलीबाल, क्रिकेट के विजेता प्रतिभागियों को मंच पर ट्राफी देकर सम्मानित किया और विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। पिंकी झा गु्रप ने अग्रनन्दनी दुर्गा जी का एक्ट कर माहौल बना दिया। इसके बाद नगाडे़ संग ढोल बाजे गीत पर यशिका ग्रुप ने खूब बाहबाही लूटी। तत्पश्चात श्रुति जैन ने गुजराती डान्स किया, परिधि ने भी घर मोरे परदेशिया पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वही भूमि गु्रप द्वारा मदर एक्ट-नैना वाले ने की प्रस्तुति दी गयी। फिर भावना गु्रप ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीत ’यह देश है वीर जवानों का’ पर प्रस्तुति दी, फिर बी0ए0 की छात्रा खुशबू श्रीवास ने ’तेरी पनाह’ गीत पर समा बांध दिया फिर विकास गु्रप ने ’निमूडा-निमूडा’ गीत पर नृत्य किया। संजना गु्रप ने भी देशभक्ति गीत जलबा पर नृत्य किया आयुष पटेल ने रैप गाकर लोगांे में हलचल पैदा कर दी। इसके बाद प्रगति ने अप्सरा आली गीत पर नृत्य किया, साक्षी राजा ने ’देश रंगीला, रागनी गु्रप ने घूमर डान्स, आई0टी0आई0 छात्रा पूर्ति विश्वकर्मा ने जन्म से पहले गीत की प्रस्तुति दी। भूमि और शिवानी गु्रप ने नैनो वाले गु्रप पर डान्स किया, रक्षा बुन्देलना ने सत्यम शिवम, सुन्दरम् गीत गाया। यश डान्स ग्रुप द्वारा बहुत ही शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गयी मयंक पाठक ने भी देशभक्ति गीत गाकर लोगों में जोश भरने का काम किया। छात्रा माधवी ने मैया यशौदा गीत पर नृत्य किया, मुस्कान राजा ने कॉमेडी एक्ट किया। वही आकृति झाँ गिटार के साथ गीत गाकर पूरी महफिल लूट ली। इसके बाद आकांक्षा झाँ और डॉ0 खुशबू सिद्दीकी ने भी बहुत ही सुन्दर गीत की प्रस्तुतियाँ दी।
इस मौके पर निदेशक मंडल के सदस्य प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रतीक चौधरी के अतिरिक्त आचार्य गणों में प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर, प्रो0 भगवत नारायण शर्मा, डॉ नीरज सिंह, आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, अंशुल दुबे, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ सल्लन अली, डॉ खुशबू सिद्दीकी, शेरबहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, रोहित रावत, अनुज सेन, महेंद्र झा, एकता शर्मा, प्रकाश साहू, रोहित रावत, प्रदीप गंगेले, नितिन जैन, सपना चक्रवर्ती, रीमा यादव, चेलसी जैन, नीतू शर्मा, सुमन कुमार, आकाश राय, भगवानदास, बृजेन्द्र समेत अनेकों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे एवं बृजमोहन संज्ञा ने किया।

Today Warta