देश

national

आज तक भेजें केन्द्र को लेकर आपत्ति

Friday, December 30, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के कार्यालय पत्र में दिये गये निर्देशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया गया है वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रविधि से साफ्टवेयर के माध्यम से निर्गत शासनादेश एवं संशोधित शासनादेश में विहित व्यवस्थानुसार किया गया है। प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति द्वारा परीक्षण, आपत्तियों के निस्तारण के फलरूवरूप परीक्षा केन्द्रों की सूची को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जनपदीय समिति के अनुमोदनोपरान्त परिषद की वेबसाइट पर अपलोड/ प्रदर्शित किये गये परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में यदि किसी संस्था के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक को कोई आपत्ति है तो अपनी आपत्ति, प्रत्यावेदन परिषद की ई-मेल आई.डी. पोर्टल पर 31 दिसम्बर 2022 तक भेज सकते है। 31 दिसम्बर 2022 के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति, प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा। अतएव उक्त के क्रम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकों को सूचित किया जाता है कि उक्तानुसार अवगत हो। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'