देश

national

प्रयागराज में शाही मस्जिद का हुआ ध्वस्तीकरण

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



शेरशाह सूरी के समय में हुआ था निर्माण; लोक निर्माण विभाग की मौजूदगी में की गई कार्रवाई

 प्रयागराज: प्रयागराज के सैदाबाद में राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले शाही मस्जिद को गिरा दिया गया है। यह मस्जिद लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी थी। कहा जाता है कि इसे  शेरशाह सूरी ने बनवाया था। मस्जिद गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मस्जिद को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षाबल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। शाही मस्जिद को गिराने से पहले अधिकारियों ने मस्जिद प्रशासन को नोटिस दिया था। हालाँकि, मस्जिद को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट में शरण ली थी। इसको लेकर हंडिया के एसडीएम रमेश चंद्र मौर्य ने कहा, “लोक निर्माण विभाग की भूमि पर मस्जिद स्थापित थी। हाईकोर्ट और दिवानी कोर्ट से इन्हें कोई रीलिफ नहीं मिली। मस्जिद की इंतजामिया कमिटी से हमने दो-तीन राउंड वार्ता की है।इसके अनुसार, इंतजामिया कमिटी के लोगों द्वारा स्वयं मस्जिद को हटाने का काम किया जा रहा है।”

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'