देश

national

मकर सक्रांति: पुण्यकाल में 8 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, कुल संख्या 23 लाख पहुंची

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज: मकर संक्रांति के पावन पर्व के दूसरे दिन रविवार को भी श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का क्रम अनवरत रूप से जारी है। आज सुबह 10 बजे तक कुल 23 लाख स्नानार्थी माघ मेला क्षेत्र में बनाए गए 15 घाटों पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इनमें आज के 8 लाख श्रद्धालु भी शामिल हैं। दरअसल मकर संक्रांति पर पुण्य काल में स्नान दान का महत्व है। पुण्य काल सुबह 7 बजकर 17 मिनट से आरंभ हो चुका है और शाम 5 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। इसलिए आज शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या कल से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है।  इससे पहले देर रात श्रद्धालुओं को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई थी ।  मेला 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों, 200 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के पहरे में संचालित किया जा रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों दूसरे दिन भी मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहे।  मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद एवं विवेक चतुर्वेदी ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी सेक्टरों एवं घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'