राजीव कुमार जैन रानू
प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने की हुई शुरुआत
ललितपुर। विकास खण्ड तालबेहट अंतर्गत ग्राम-पंचायत कंधारीकलां स्थित हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 150 ग्रामीणों ने उपचार कराकर मेले का लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लाक प्रमुख तालबेहट द्वारा स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना यूपी सरकार द्वारा संचालित है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित पटेल से दवाइयों की उपलब्धता, नाम आदि के बारे में एवं हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जांचों के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी/उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अमित तिवारी ने बताया कि हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर और तीन प्रकार के कैंसर जिनमें मुख का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जाती है। मलेरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार नायक ने क्षेत्र एवं ग्राम की जनता को डेंगू, मलेरिया सहित संचारी रोगो से बचाव के उपाय आदि के बारे में विस्तार से बताया। सीएचओ अंकित पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 57 प्रकार की दवाएँ उपलब्ध हैं और लगभग 11 प्रकार की जाँच की सुविधा भी हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर उपलब्ध है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 में भारत से टीबी उन्मूलन के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है। हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बलगम की जाँच हेतु नमूना भी लिया जाता है और उसे सीएचसी में स्थित टीबी यूनिट में जाँच हेतु भेजा जाता है, साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जाँचे की जा रही हैं। इसके अलावा उन्हें परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी/ उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अमित तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के कंधारी कला के ग्रामीण एवं आसपास की पंचायतों के ग्रामीण, आशा कार्यकर्ता, विशाखा, सुमन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभिलाषा, प्रवेश, सहायिका, पंचायत सहायक, कोटेदार आशा संगनी रामदेवी यादव, मेडीकल कॉलेज के डा.नरेन्द्र, डा. आदित्य पाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र एवं ग्राम की जनता को भरोसा दिलाया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन-जन तक सेवाएँ पहुँचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित पटेल ने बुके भेट कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य बिजेन्द्र सिंह यादव का स्वागत ग्राम पंचायत के कंघारीकलां के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव राजू ने बुके भेंट कर किया। कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं मलेरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक एवं माल्यार्पण कर किया।
उपकेन्द्र को बजट दिलाने का आश्वासन
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने उपकेन्द्र का निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि उपकेन्द्र की बिल्डिंग लगभग 10-12 साल पहले बनाई जा गई थी। इसका फर्श पूरी तरह से उखड़ गया है और खिड़कियां कुछ टूट गई हैं। बिजली पानी की कोई भी व्यवस्था नही है। इस पर ग्राम प्रधान द्वारा निवेदन किया कि अगर ब्लाक स्तर या जिला पंचायत स्तर से स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए कोई बजट पंचायत को मिल जाए जिससे उपकेन्द्र की बिल्डिंग का कार्य कराया जाए तो ब्लाक प्रमुख विजय सिंह ने आस्वासन दिया कि इस वर्ष की वित्तीय कार्ययोजना मे कंधारी कला उपकेन्द्र के कार्य को शामिल कर इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य ब्रजेन्द्र सिंह ने भी आस्वासन दिया कि जिला पंचायत के बजट से भी उपकेन्द्र को बजट दिलवाने का पूरा प्रयास करेगें।