राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की कृषि से समबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 18 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र के सभागार में किया जा रहा है, जिसमें सम्बंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी एवं कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।