राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरडी वर्मा ने अवगत कराया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 19 जनवरी 2023 तक गिन्नौट बाग, सदनशाह के पास दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।