राकेश केशरी
कौशाम्बी। विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज उदहिन खुर्द सिराथू कौशांबी के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह उम्र 74 वर्ष की आयु में 40 वर्ष के प्रबंधकीय कार्यकाल के बाद आज हुआ निधन विजय बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से 12 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके थे 22 फरवरी को नातिन की शादी होना सुनिश्चित था आकशमिक ह्रदय गति रुकने से निधन पर विद्यालय परिवार व प्रबंध कमेटी ग्रामीण व रिश्तेदारों में शोक व्याप्त है

Today Warta