राकेश केशरी
कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी परिसर में बाल विकास परियोजना का कार्यालय है,उसके बगल में लगा हैंडपंप की सालों से खराब है,लेकिन अधिकारी इस हैंडपंप की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि वहीं पर बीडीओ व एडीओ के कार्यालय भी हैं। जब ब्लाक परिसर के अंदर लगे हैंडपंप का ये हाल है,तो ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा। बाल विकास परियोजना के कर्मी छेदीलाल व नंदलाल ने बताया कि कार्यालय में हर रोज दर्जनों लोगों का आना जाना होता है जिससे पानी की दिक्कत हो रही है।

Today Warta